*टेल एरिया तक पानी पहुंचाने की मांग तेज, विधायक संदीप साहू ने चेताया आंदोलन से*
*सिंचाई विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी, अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग, किसानों ने भी चेताया बड़े आंदोलन का*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के टेल एरिया में सिंचाई की गंभीर समस्या को लेकर किसानों का आक्रोश अब उबाल पर है। सोमवार को विधायक संदीप साहू किसानों के बड़े जत्थे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और खेतों तक पानी पहुंचाने की त्वरित व्यवस्था की मांग की। हालांकि कलेक्टर दीपक सोनी कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर समाधान निकालने पर जोर दिया।
*सिंचाई विभाग पर बरसे विधायक*
बैठक में विधायक संदीप साहू ने सिंचाई विभाग की कमजोर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विभाग के पास न तो पर्याप्त मैनपावर है और न ही किसानों तक टेल एरिया में पानी पहुंचाने की क्षमता। यदि विभाग के भरोसे ही सब कुछ छोड़ा गया तो खेत सूखे रह जाएंगे और किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भी खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन, किसान रहे सशंकित
अतिरिक्त कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में किसानों और विधायक की बातें सुनीं। उन्होंने पांच दिनों के भीतर टेल एरिया तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। हालांकि किसानों ने पहले के अधूरे वादों का हवाला देते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर इस बार भी केवल आश्वासन मिला तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
विधायक ने दिया सख्त निर्देश
बैठक में ईई वी.के. सिरमौर ने बताया कि किसानों की समस्या गंभीर है। विधायक द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि टेल एरिया में सिंचाई समस्या को दूर करने अब अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि खेतों तक समय पर पानी पहुंच सके।
आंदोलन की चेतावनी
विधायक संदीप साहू ने कहा कि यदि अगले पांच दिनों में पानी खेतों तक नहीं पहुंचा तो आंदोलन की स्थिति बनेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान बैठक में कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, रोहांसी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

