www.chhattisgarhparidarshannews.in

*स्वच्छ भारत बीसीसीसी संघ के पदाधिकारियों ने नए एमडी अश्वनी देवगान से की सौजन्य मुलाकात।*

 


*स्वच्छ भारत बीसीसीसी संघ के पदाधिकारियों ने नए एमडी अश्वनी देवगान से की सौजन्य मुलाकात।*

रायपुर।छत्तीसगढ़ परिदर्शन

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े विकास खंड समन्वयकों का प्रतिनिधिमंडल, स्वच्छ भारत बीसीसीसी संघ पलारी के बैनर तले नव नियुक्त प्रबंध संचालक (एमडी) अश्वनी देवगान से सौजन्य भेंट करने पहुँचा।इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि चंदेल एवं प्रांत उपाध्यक्ष रजनीकांत बंजारे ने किया। इस अवसर पर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए विकास खंड समन्वयक एवं खंड समन्वयक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही, मिशन की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए ज़मीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।नव नियुक्त एमडी अश्वनी देवगान ने सभी समन्वयकों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिशन के उद्देश्यों को सफल बनाने हेतु मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि चंदेल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने समाज में स्वच्छता को लेकर एक सकारात्मक वातावरण बनाया है, और समन्वयकों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं, प्रांत उपाध्यक्ष रजनीकांत बंजारे ने विश्वास जताया कि नए एमडी के मार्गदर्शन में मिशन और भी सफल होगा।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने