www.chhattisgarhparidarshannews.in

*शिवनाथ नदी करही घाट में फिर मिला अज्ञात शव जांच में जुटी बेमेतरा पुलिस...*

 


*शिवनाथ नदी करही घाट में फिर मिला अज्ञात शव जांच में जुटी बेमेतरा पुलिस...*

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

संवाददाता-तोमेश्वर खरे 

 लगातार बढ़ते अपराध पर एक तरफ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के द्वारा लगातार थाना चौकी पुलिस के अलावा आम जनों को जागरूक करने का प्रयास लगातार कर रही है किंतु लगातार अपराध बढ़ते नजर आ रही है इसी क्रम पर आज पुणे फिर एक बार करही घाट शिवनाथ नदी में फिर एक अज्ञात पुरुष का शव नदी में देखने को मिला ग्रामीणों ने तत्काल सिटी थाना पुलिस बेमेतरा को सूचना दी ग्रामीणों से पता चला कि उक्त शव शिवनाथ नदी के सिमगा से बह करके करही घाट में देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस बेमेतरा को सूचना दी गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि इसकी पहचान के बाद में उक्त मामला आत्महत्या का है या फिर उनकी हत्या की गई है बहरहाल जांच में जुटी है बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस अब देखने वाली बात यह होगी की घटना की पूरी जानकारी पुलिस जांच उपरांत ही चल पाएगी..

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने