*पलारी में पेट्रोल टैंकर पलटने से भीषण आग, ड्राइवर और बाइक सवार घायल*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
जिले के पलारी ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पलारी थाना क्षेत्र के ओडान–सेमरिया मार्ग पर पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। हादसे में टैंकर ड्राइवर और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बाइक सवार युवक अचानक सड़क पर सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और टैंकर में आग लग गई। हादसे के समय ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बाइक सवार भी हादसे में घायल हो गया।आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसमान में काला धुआं मीलों दूर से दिखाई दे रहा था। आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की बस्तियों और खेतों को बड़ी अनहोनी से बचा लिया गया।
पलारी एसडीएम दीपक निकुंज ने बताया कि टैंकर पलटने और आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर सक्रिय हो गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है और घायल लोगों का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि टैंकरों की तेज रफ्तार और ड्राइवरों की लापरवाही ही ऐसे हादसों की मुख्य वजह है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकरों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जाए।गौरतलब है कि कुछ समय पहले बलौदाबाजार के कोदवा के पास भी एक टैंकर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन और परिवहन विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
