*सतनामी समाज की बैठक आज नैयनदास महिलांग सतनाम भवन में*
बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक बलौदाबाजार की महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार को महंत नैयनदास महिलांग स्मृति स्थल, सतनाम भवन बलौदाबाजार में आयोजित की जा रही है। बैठक दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी।
इस बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन/मनोनयन पर भी चर्चा होगी।
बैठक में समाज के प्रमुख, साटीदार, भण्डारी, सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आजीवन एवं सामान्य सदस्य तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
जिला सचिव दीपक घृतलहरे ने बताया कि यह बैठक समाज को और अधिक संगठित व सशक्त बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।
