*जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु बैठक संपन्न*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलौदा बाजार में बुधवार को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2026-27 हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चयन परीक्षा की रणनीति और अधिक से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन पर जोर दिया गया।बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र टंडन, बीआरसी अविनाश तिवारी, जेएनवीएसटी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाण्डेय तथा चयन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बलौदा बाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानपाठकों की उपस्थिति में यह बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए सत्येंद्र कुमार पाण्डेय ने नवोदय विद्यालयों की उपलब्धियों को रेखांकित किया और विशेष रूप से लवन नवोदय विद्यालय के छात्रों की सफलता का उल्लेख किया, जहाँ से कई विद्यार्थी आईआईटी और नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयनित हुए हैं। उन्होंने प्रधानपाठकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक योग्य बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली छात्रों को उचित अवसर मिल सके।
परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका ने नवोदय विद्यालय में छात्रों को मिलने वाली निःशुल्क आवासीय सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र विकास के अवसर तथा अनुशासित वातावरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवोदय जैसे संस्थान बच्चों के जीवन की दिशा ही बदल सकते हैं।विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि नवोदय विद्यालय न केवल शिक्षा का मंदिर है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य को तराशने की कार्यशाला भी है। उन्होंने प्रधानपाठकों से संकुल स्तर पर कोचिंग आयोजित करने की अपील की और कहा, "यदि हम एक बच्चे को सही दिशा दे सकें, तो यह समाज के लिए सबसे बड़ा परोपकार होगा।राजेंद्र सिका ने आगे कहा कि प्रधानपाठकों की मेहनत और मार्गदर्शन का वास्तविक लाभ तब दिखेगा जब एक बच्चा 20 वर्ष बाद समाज में एक योग्य नागरिक के रूप में खड़ा होगा।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि आने वाले चयन परीक्षा में अधिकतम बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
